PM Maharashtra Visit: कालाराम मंदिर में PM मोदी ने लगाया ‘पोछा’, युवाओं से की ये अपील
PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश भर के मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की भी अपील की। वहीं कालाराम मंदिर में प्रधानमंत्री एक पेड़ के पास बाल्टी और पोछे का उपयोग करके साफई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि,PMमोदी ने 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के आगमन पर धार्मिक महत्व के स्थानों को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान की घोषणा की थी। स्वच्छता की अपनी प्रतिबद्धता के प्रति सच्चे रहते हुए, उन्होंने श्री कालाराम मंदिर के परिसर की सफाई की। साथ ही सभी भारतीयों को धार्मिक महत्व के सभी स्थानों को साफ-सुथरा रखने का संकल्प भी दिलाया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब PMमोदी ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया हो। इससे पहले भी वह नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए सफाई गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं।
भारत के युवाओं के पास सुनहरा मौका
नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तेजी से देश के कोने-कोने में युवा 'मेरा युवा भारत संगठन' से जुड़ रहे हैं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं। माई यूथ इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के बाद यह पहला युवा दिवस है। अभी इस संगठन को 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और करीब 1।10 करोड़ युवा इसमें अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा अवसर जरूर देता है। भारत के युवाओं के लिए वह स्वर्णिम अवसर अभी है, यह अमरता का काल है। आज आपके पास मौका है इतिहास बनाने का, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का। आप ऐसा काम करें कि अगली सदी में उस समय की पीढ़ी आपको याद रखे। आप भारत और पूरे विश्व के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख सकें, इसीलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं।
Leave a Reply