IPL New Schedule Announcement 2025: आईपीएल की नई तारीखों का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे बचे हुए मुकाबले
IPL New Schedule Announcement 2025: आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 9 मई को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसकी नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट 17 मई 2025 से फिर शुरू होगा, और फाइनल 3 जून 2025 को खेला जाएगा।
पहला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। लीग मैचों के बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, और मुंबई में खेले जाएंगे। वहीं, पहला क्वालिफायर 29 मई को, दूसरा एलिमिनेटर 30 मई को, दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले कहा खेले जाएगे इनकी घोषणा बाद में की जाएगी। बता दें कि आईपीएल में अभी कुल 16 मैच बाकी हैं, जिसमें 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ शामिल हैं। यह नया शेड्यूल बीसीसीआई ने सरकार और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया है। दो रविवार को डबल-हेडर मैच भी होंगे।
विदेशी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में होगा आईपीएल
आईपीएल के बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। वह सभी अपने घर लौट चुके हैं। जानकारी के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों के अधिकारों की रक्षा करेगा ताकि वे सीजन को छोड़ सकें और भविष्य में किसी भी परिणाम से बच सकें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply