Odisha के राउरकेला में डायरिया का प्रकोप, 5 लोगों की मौत, 120 से ज्यादा बीमार
Odisha: डायरिया के कारण पिछले 24 घंटे के अंदर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला में तीन महिलाओं समेत 4लोगों की मौत हो गयी है। इन लोगों का अंतर्गत स्मार्ट सिटी राउरकेला के सरकारी अस्पताल (RGH) में इलाज चल रहा था। ये लोग काफी समय से डायरिया से पीड़ित थे।
आपको बता दें कि, गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया था। इन लोगों में पानपोष निवासी ग्लासन सामंत (38), उदितनगर निवासी मानसी दुबे (75), तारकेला निवासी फुलटोली गौड़ (23) और ओरमपाड़ा निवासी अहल्या नायक (70) की मौत हो गयी है।
चार लोगों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप
उधर, 24 घंटे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दिन के करीब एक बजे जिलाधिकारी डॉ। पराग हर्षद गवली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राउरकेला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत की। वे पूरी स्थिति से अवगत हुए और हर घंटे डायरिया की स्थिति से अवगत कराने को कहा।
मेडिसिन विशेषज्ञ ने क्या कहा?
ज्यादातर लोगों में उल्टी और दस्त के लक्षण होते हैं। मरीज काफी देर से पहुंच रहे हैं और घबरा रहे हैं, जिससे सदमे से उनकी हालत बिगड़ रही है। डायरिया का मुख्य कारण सामने नहीं आया है, क्योंकि राउरकेला शहर और आसपास के ब्लॉकों से डायरिया के मरीज आ रहे हैं। उल्टी-दस्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। - एचए खान, मेडिसिन विशेषज्ञ, आरजीएच
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply