देश में लागू हुआ CAA, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च
Citizenship Amendment Act:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दी है। CAAके नए कानूनों के तहत, मोदी सरकार अब 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना शुरू करेगी। वहीं CAA लागू होने के बाद दिल्ली में पुलिस भी अलर्ट मोड में है। पुलिस ने त्रिलोकपुरी, सीलमपुर समेत सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
यूपी के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश
CAA लागू होने के बाद यूपी में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। तीन दिन पहले भी डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों में तैनात अधिकारियों को CAAलागू होने की संभावना को लेकर सतर्क रहने का आदेश दिया था। अब अधिसूचना जारी होने के बाद सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय से भी सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।
कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ''दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करने में मोदी सरकार को चार साल और तीन महीने लग गए। प्रधानमंत्री का दावा है कि उनकी सरकार बहुत ही पेशेवर तरीके से और समयबद्ध तरीके से काम करती है।
उन्होंने आगे कहा कि, CAAके नियमों को अधिसूचित करने में लिया गया इतना समय प्रधानमंत्री के सफेद झूठ की एक और झलक है। नियमों की अधिसूचना के लिए नौ बार विस्तार मांगने के बाद, घोषणा करने के लिए जानबूझकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का समय चुना गया है। यह स्पष्ट रूप से चुनावों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया गया है, खासकर असम और बंगाल में। चुनावी बॉन्ड घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार और सख्ती के बाद यह सुर्खियां बटोरने की कोशिश भी लगती है।
Leave a Reply