Hemant Soren की याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं
Hemant Soren Supreme Court Hearing: झारखंड में सियासी बवाल मचा हुआ है,वहीं अब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट (SC) से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। हेमंत सोरेन की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने पहला सवाल पूछा कि आप पहले हाई कोर्ट क्यों नहीं गए? कोर्ट सबके लिए खुला है। लेकिन हाई कोर्ट भी इस मसले पर सुनवाई कर उचित आदेश देने में सक्षम है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सबके लिए बराबर है कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर हम आपकी याचिका पर सीधे सुनवाई करेंगे तो हमें सभी को सीधे सुनना होगा। कोर्ट सबके लिए बराबर है। हालांकि, कपिल सिब्बल ने हेमंत का बचाव करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री से जुड़ा मामला है। हमने हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है।
SC ने सुनवाई से क्यों किया इनकार?
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट जाने को कहा। उच्च न्यायालय भी एक संवैधानिक न्यायालय है। इस मामले की सीधे सुनवाई नहीं की जा सकती। अन्यथा सभी सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए आएंगे।
सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों गए हेमंत?
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने EDकी कार्रवाई के खिलाफ बुधवार शाम को झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। और इस वजह से हाई कोर्ट में जल्द सुनवाई की अपील नहीं की जा सकी। बाद में सोरेन के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना सही समझा।
क्या है हेमंत सोरेन पर आरोप?
EDने हेमंत सोरेन के खिलाफ अपनी कार्रवाई के समर्थन में कई दावे किये हैं। EDने दावा किया है कि रांची में हेमंत सोरेन के पास करीब 8.5 एकड़ के 12 प्लॉट अवैध कब्जे और इस्तेमाल में हैं। यह एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपराध से अर्जित आय है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। उसने गलत तरीकों से पैसा कमाया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply