Farmer Protest: 6 मार्च को दिल्ली कूच...10 को रेल रोको आंदोलन, किसान नेता बोले-हमें ये लड़ाई जीतनी होगी
Farmer Protest: देश के किसान इस वक्त सड़कों पर बैठे हैं। किसान पंजाब से दिल्ली कूच करना चाहते हैं। प्रदर्शनकारी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के मार्च को रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी है। इस बीच किसानों ने ऐलान किया है कि वे 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे।किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि 6 मार्च को हरियाणा और पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली मार्च करेंगे। इसके अलावा 10 मार्च को देशभर में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा। कि रेल रोको आंदोलन 12 बजे से 4 बजे तक जारी रहेगा।
10मार्च को किसान रेल रोकेंगे
ये घोषणाएं बठिंडा के ग्रामीण बलों में किसानों की अंतिम प्रार्थना के दौरान की गईं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दूसरे राज्यों के किसानों से पैदल, ट्रेन या बस से दिल्ली जाने को कहा है। इसके अलावा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान वहीं बैठकर अपना आंदोलन चलाएंगे। हमने 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे भारत में रेल नाकाबंदी की घोषणा की है।जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने भाषण में कहा कि शुभकरण द्वारा लड़ी गई लड़ाई ने पूरे किसान आंदोलन को एक संदेश दिया है कि आज पूरे भारत में बैठे किसानों को यह लड़ाई जीतनी होगी। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों पर बम फेंके गए। एक तरफ सरकार किसानों के साथ बैठकें और चर्चा कर रही है और दूसरी तरफ बॉर्डर पर बैठे किसानों पर अत्याचार कर रही है।
'इजरायल से मंगवाए गए ड्रोन'
उन्होंने आरोप लगाया कि इस किसान आंदोलन में इजराइल से आयातित ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। 70 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है और कई हथियार मंगवाए गए हैं, ताकि किसान किसी भी तरह से दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। किसान किसी सरकार के साथ मिलकर आंदोलन नहीं कर रहे हैं। किसान आंदोलन 200 गैर-राजनीतिक किसान यूनियनों का संघर्ष है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा के एजेंडे में किसान और मजदूर कहीं भी शामिल नहीं है। भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply