ममता-नीतीश-अखिलेश के इनकार के बाद टली इंडिया गठबंधन की बैठक
I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को साधने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की 6 दिसंबर को बैठक होने वाली थी जो टल गई है। 3 दिसंबर को जिस दिन 4 राज्यों के चुनाव के नतीजे आए थे उस दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई थी।
इस बैठक हिस्सा लेने से ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन मना कर दिया था।नीतीश की जगह जदयू की ओर से लल्लन सिंह और संजय झा तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव के बैठक में शामिल होने की संभावना जताई गई थी। ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से मना करते हुए कहा कि मुझे 'INDIA' गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
‘मुझे नहीं मिली कोई सूचना’
किसी ने मुझे इस बैठक के बारे में नहीं बताया और ना ही इस संबंध में मुझे कॉल पर इस बारे में सूचना दी गई है। उत्तरी बंगाल में मेरा 6 से 7 दिन का कार्यक्रम है। मैंने अन्य योजनाएं भी बनाई हैं। लेकिन अब वे मुझे बैठक के लिए बुलाते हैं, तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं। लेकिन अब इस बैठक को टाल दिया है।
26 दल आए थे साथ
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके सहित 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। इन विपक्षी दलों के गठबंधन को 'INDIA' गठबंधन नाम दिया गया। बता दें, 'INDIA' गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु तो तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी। खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में 6 दिसंबर को बुलाई थी। जो फिलहाल टल गई है।
Leave a Reply