दिल्ली में IIEA कार्यक्रम का आयोजन, शामिल होंगे एशिया के दिग्गज लोग, ‘KHABAR FAST’ निभाएंगा अहम भूमिका
IIEA-2023: आगामी 5मई को देश की राजधानी दिल्ली में उद्यमी मीडिया (Entrepreneurs Media) द्वारा इंटरनेशनल आइकॉन ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स (IIEA) एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में एशिया भर के सभी योग्य व्यक्तियों, व्यापार मालिकों, स्टार्टअप्स और संगठनों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर "खबर फ़ास्ट" (Khabar Fast) है।
IIEA-2023उत्कृष्ट व्यवसायों और उन व्यक्तियों की उपलब्धियों को पहचानता है जिन्होंने उद्योगों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये अवार्ड कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली के द उमराव (The Umrao) में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को ग्लोबल फेडरेशन ऑफ़ कॉमर्स (Global Federation Of Commerce), व्यापार और उद्योग (Trade and Industry) द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ विजय जॉली रहेंगे।
अतिथि (Guests)
- डॉ. (सीए) शरद कोहली (Dr. CA Sharad Kohli) - प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं अर्थव्यवस्था, व्यापार और वित्त के मीडिया पैनलिस्ट हैु
- बासम एफ. हेलिस (Basem F. Hellis) - काउंसलर, भारत के फिलिस्तीन राज्य का दूतावास
- श्री डेमेसेव केबेडे (Mr. Demesew Kebede) - प्रभारी डी अफेयर्स, इथियोपिया के संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य का दूतावास, नई दिल्ली
- श्री. एस. चेलैयाह (Shri. S. Chellaiah) - निदेशक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी)
- तरुण कोचर (Tarun Kochar) - निदेशक, VI-जॉन समूह
- पी. रामकृष्ण (P. Ramakrishna) - सीईओ, इंडिया मोबाइल कांग्रेस
- मार्कंडेय राय (Markandey Rai) - निदेशक, यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन, अध्यक्ष, ग्लोबल पीस एंड डेवलपमेंट सर्विस एलायंस (GPDSA)
- प्रो. आई.के. भट (Prof. IK Bhat) - कुलपति मानव रचना विश्वविद्यालय
- डॉ गौरव गुप्ता (Dr. Gaurav Gupta) - अध्यक्ष जीटीटीसीआई
- टी के पांडे (T K Pandey) - निदेशक - भारतीय आयातक मंडल वाणिज्य और उद्योग (आईआईसीसीआई)
- डॉ. परमीत सिंह चड्ढा (Dr. Parmeet Singh Chadha) - ग्लोबल चेयरमैन - वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स
Leave a Reply