Haryana News: AAP हरियाणा में खौफ का माहौल नहीं बनने देगी : अनुराग ढांडा
Haryana News: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा 8 फरवरी को सांपला में सीताराम हलवाई दुकान के मालिक से मिले। अनुराग ढांडा दुकान के बाहर फायरिंग कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरे हरियाणा में एक के बाद एक इस तरीके की घटनाएं हो रही हैं। कानून व्यवस्था की ऐसी स्थिति कभी बिहार में होती थी और वैसा ही अराजकता का माहौल हरियाणा में पैदा करने की कोशिश की जा रही है। लगातार गैंग्स पनप रहे हैं ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गैंग के लोग किसी भी व्यापरी को पर्ची भेज दें और वो डर की वजह से पैसा दे दें। यदि पुलिस ने 48घंटे में अपराधियों को नहीं पकड़ा तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
उन्होंने कहा कि ये सब बिना पुलिस की मिलीभगत और बिना पुलिस की नाकामी के ऐसा संभव नहीं है। क्योंकि पिछले दिनों इसी तरह की वारदात गोहाना में हुई और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। जहां दो लोग पकड़े गए थे इसके बावजूद पकड़े जाने पूरा गैंग नेस्तनाबूत क्यों नहीं हुआ? इसका मतलब पुलिस ने कार्रवाई ठीक से नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि कोई शांतिपूर्ण तरीके से कहीं प्रदर्शन करे तो पुलिस उसके ऊपर तो लाठियां चलाती हैं और जो गैंगस्टर, अपराधी हरियाणा के व्यापारियों को, आम लोगों को परेशान कर रहे हैं।
परिवार के साथ खड़ी है ‘आप’
उनके ऊपर पुलिस की सख्ती कहां चली जाती है। आम आदमी पार्टी इसको लेकर चिंतित है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है। प्रति दिन एक हत्या, 2-3दुष्कर्म हो रहे हैं और अब नए तरीका का कल्चर गैंगबाजी जैसी फिर से शुरू हो रहा है जो लगभग खत्म हो चुका था।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सीताराम हलवाई के परिवार के साथ खड़ी है, हम किसी भी तरीके की मदद के लिए तैयार हैं। प्रशासन ने इनसे दो दिन का समय मांगा है यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं कर पाते तो आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती से इनके साथ खड़े हैं।
‘आवाज नहीं दबने देंगे’
किसी भी हालत में इनकी आवाज नहीं दबने देंगे। ये जो हरियाणा में खौफ का माहौल बनाना चाहते हैं, हमें अपना सीना आगे करना पड़ा तो कर देंगे लेकिन हरियाणा में ऐसा माहौल नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार और पुलिस सुनिश्चित करे कि हरियाणा के व्यापारी खुल कर राहत की सांस ले सके और अपना काम कर सकें ऐसा वातावरण व्यापारियों को मिलना चाहिए। नहीं तो आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
Leave a Reply