HARYANA ACCIDENT: कैथल में बस और बाइक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 16 घायल
Kaithal Road Accident: हरियाणा के कैथल जिले के शिमला गांव के पास नेशनल हाईवे 165पर सोमवार रात को सड़क हादसा हो गया। जहां बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही 16 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिमला से बाणा गांव की तरफ जा रहे लिंक रोड पर क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद बेकाबू बस हाईटेंशन पावर सप्लाई के पोल से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार 2यात्रियों की भी मौत हो गई। वहीं 16यात्री घायल हो गए, जिन्हें कैथल पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बस में फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। यह बस बालाजी ट्रैवल्स की थी। जो नरवाना की ओर जा रही थी।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि शिमला गांव के ग्रामीण बस स्टैंड पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दियाऔर इस हादसे की जांच में जुट गई।
Leave a Reply