HARYANA NEWS: ‘हुड्डा से दोस्ती लेकिन...’ रणजीत चौटाला ने दिया बड़ा बयान
चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार स्थित PWD रेस्ट हाउस में आयोजित बिजली महापंचायत में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने जनता दरबार में समस्याएं सुनी। ट्यूबवेल कनेक्शन व बिजली बिल खंबा शिफ्ट करने जैसी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। वहीं, इस दौरान मंत्री ने शिकायत मिलने पर उकलाना के एसडीओ को चार्जशीट करने के निर्देश दिए।
प्रेसवार्ता के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा मेरी आवाज सुनो रैली को लेकर कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह को रैली करने से पहले निर्णय लेना चाहिए, ऐसे कार्यकर्ताओं में निराशा होती है। ऐसा प्रचार किया गया था कि वह कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेने जा रहे हैं, लेकिन समर्थकों में निराशा हुई है।
हाईकमान तय करता है गठबंधन
बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन हाईकमान तय करता है। ऐसे में गठबंधन मुख्यमंत्री या प्रदेश स्तरीय नेता के हाथ में नहीं होता है। यह पार्टी के अपने संगठन का मामला है। गठबंधन तोड़ने के लिए बाध्य करना यह अच्छी बात नहीं है। वह बहुत अनुभवी हैं। केंद्र में मंत्री रहे हैं। दोस्ती के नाते मेरी सलाह है कि जो भी फैसला करें ठीक तरीके से करें। कभी व्यक्तिगत दबाव से दो पार्टियों का गठबंधन नहीं टूटता है।
लोकसभा चुनाव लड़ने और बीजेपी जॉइन करने के सवाल को लेकर बिजली मंत्री ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। यह स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव लड़ना निर्दलीय प्रत्याशी की हैसियत नहीं होती है। लोकसभा में बीजेपी-कांग्रेस में ही फाइट होगी। मैं निर्दलीय नहीं लडूंगा। बीजेपी अगर मुझ से संपर्क करेगी या अगर मेरी लोकसभा की इच्छा हुई तो चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से संपर्क करूंगा।
वर्तमान समय में मेरे बीजेपी से अच्छे संबंध हैं। फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं की है। अगर बीजेपी चुनाव लड़ने के लिए बोलेगी तो लोकसभा चुनाव लडूंगा, वरना विधानसभा चुनाव तो जरूर लड़ेंगे, चाहे निर्दलीय ही लड़ना पड़े।
इनेलो रैली में कांग्रेस को निमंत्रण देना था गलत निर्णय
वहीं, इनेलो पर बोलते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि बीते सालों में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व अभय चौटाला ने कांग्रेस पार्टी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर काफी कटाक्ष किए थे। ओमप्रकाश चौटाला को सजा होने के बाद काफी निशाना साधा था। ऐसे में इनेलो की रैली में कांग्रेस को निमंत्रण नहीं देना चाहिए था, क्योंकि निमंत्रण के बाद समझौता करना पड़ता है।वहीं, निमत्रंण देने के बाद कांग्रेस से कोई बड़ा नेता नहीं आने पर इनेलो को काफी झटका लगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दोस्ती, लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मेरी अच्छी दोस्ती है, उनके साथ बातें करता हूं और खाना भी खाता हूं, लेकिन जीवन में कभी भी मैं वापस कांग्रेस में नहीं जाऊंगा। चाहे मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़े। कहीं भी जा सकता हूं, लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा। भूपेंद्र हुड्डा से दोस्ती है वो रहेगी।
उकलाना के एसडीओ को चार्जशीट करने के दिए निर्देश
इस दौरान बिजली मंत्री ने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन व बिजली बिल खंबा शिफ्ट करने जैसी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। वहीं, इस दौरान मंत्री ने शिकायत मिलने पर उकलाना के एसडीओ को चार्जशीट करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply