बॉलीवुड के बाद अब ED की रडार पर आए टीवी के कई सेलिब्रिटी, हिना खान समेत इन एक्ट्रेस को भेजा समन
Mahadev Betting App Case:महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने अब कमर कस ली है और इस मामले में जो भी शामिल है उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज रही है। इस बीच ईडी ने फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर,हिना खान और टीवी की दुनिया के जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी समन किया है। इससे पहले रणबीर कपूर समेत कई दिग्गज सितारों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।
अब टीवी के सितारे ईडी की रडार पर
दरअसल इस मामले में ईडी ने रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था हालांकि खबरें है कि एक्टर ने ईडी को 2 हफ्ते का समय मांगा है। एक्टर ने पर्सनल फैमिली रीजन और पहले कर चुके कमिटमेंट्स का हवाला दिया है। इससे अलावा ईडी ने जिन लोगों को समन भेजा है उसमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है।
क्या है मामला?
दरअसल 'महादेव गेमिंग-बेटिंग' नाम की एक ऑनलाइन ऐप है। जिसका प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था। इस शादी में परफॉर्म करने के लिए कई सेलेब्स पहुंचे थे। लेकिन इस शादी की एक वीडियो ईडी के हाथ लगी है जिसके बाद सभी को पूछताछ के लिए समन भेजा।
कुछ दिनों पहले ईडी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी। यहां से सिंगर नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पैमेंट किया गया था।
Leave a Reply