HARYANA NEWS: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का बड़ा ऐलान, कहा- भिवानी लोकसभा सीट से मैं या दिग्विजय चुनाव लड़ेंगे
भिवानी: चंद महीनों बाद लोकसभा चुनाव की जंग होने जा रही है। जिसको लेकर हर पार्टी प्रचार प्रसार में जुट गई है। वहीं हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी ने दो कदम आगे निकलकर भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का एलान भी कर दिया है। भिवानी में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला इसकी घोषणा की है। बता दें कि अजय चौटाला ने भिवानी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल के गढ़ तोशाम हलके से प्रचार अभियान का शंखनाद भी कर दिया है।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने एलान किया है कि भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सीट से मैं खुद या दिग्विजय चौटाला यानी उनके छोटे बेटे यहाँ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बंसीलाल के गढ़ से चुनाव की शुरुआत पर अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा में कोई किसी का गढ़ नहीं। साथ ही कहा कि ये गढ़ तो हमने सालों पहले ढहा दिया था। इतनी जल्दी लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा व बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि हम NDA के घटक दल हैं। ऐसे में चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। किसी कितनी सीटें मिले, ये चुनाव के समय तय होगा।
हुड्डा पर किया पलटवार
वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह व उनके बेटे सांसद बृजेन्द्र सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि वो पहले अपनी पार्टी में अपनी स्थिति देख लें, फिर हैसियत पता चल जाएगी। वहीं केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी की आशंका पर कहा कि दो जैसे करम करेगा, वैसा भुगतान होगा। साथ ही पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दावों पर कहा कि हुड्डा ने अपने दस साल के कार्यकाल में क्या किया। डॉ अजय चौटाला ने कहा कि हमने हर साल बुढ़ापा पेंशन 250 रू बढ़ाए और मौक़ा मिलेगा तो 5100 भी हम ही करेंगे।
अभय चौटाला पर किया कटाक्ष
डॉ अजय चौटाला ने अपने भाई अभय चौटाला पर भी करारा कटाक्ष किया। उचाना विधानसभा से इनेलो के सीएम के दावेदार द्वारा चुनाव लड़ने के बयान पर डॉ अजय चौटाला ने कहा कि सीएम तो दूर, सीएम का उलटा एमसी होता है, उनका कहीं एमसी हो तो बताएँ। वहीं अपने बेटे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सीएम बनने को लेकर डॉ अजय चौटाला ने कहा कि ये जनता जनार्दन को तय करना है।
अन्य पार्टियां जहां प्रचार की तैयारी कर रही है वहीं जेजेपी ने भिवानी लोकसभा से अपने परिवार का उम्मीदवार तय कर पहली बाज़ी मार ली है। ऐसे में देखना होगा एक समय तीन लालों के लालों द्वारा चुनाव लड़ने पर देश भर में चर्चित हुई भिवानी लोकसभा का चुनाव इस बार किस और करवट लेता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply