Bhiwani Crime: पहले गला काटा, फिर अंगुली, एक व्यक्ति को दर्दनाक तरीके से उतारा मौत के घाट
Bhiwani Crime: हरियाणा के भिवानी जिले में दो दिन से लापता स्कूल वाहन चलाने वाले गुजरानी वासी चालक का शव तिगड़ाना पंप हाउस के पास नहर में मिला। उसकी गला काटकर हत्या की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भे दिया। साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गुजरानी गांव वासी करीब 42 वर्षीय नरेश कुमार की हत्या कर शव नहर में फेंका दिया। मृतक के भाई भरत ने बताया कि नरेश हम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पास इको गाड़ी थी, जिसे जीआर सैनिक स्कूल में लगाया हुआ था। वह गांव से बच्चे लाता और ले जाता था। 22 अक्टूबर को नरेश अपनी गाड़ी से सुबह 10 बजे भिवानी गया था। रात करीब सवा आठ बजे चचेरे भाई विनोद ने नरेश को फोन किया तो उसने 10 मिनट में आने की बात कही। उसने बताया कि वह राजस्थान से आया है। रात करीब 10बजे दोबारा फोन मिलाया तो फोन बंद मिला।
24 अक्टूबर को पता चला की गुजरानी पम्प हाऊस तिगडाना में पुलिस को शव मिला है। वह परिजनों के साथ वहां पहुंचा। नरेश की गर्दन के बाई तरफ तेजधार से वार किए हुए थे। बाए हाथ की अगुली कटी हुई थी। छाती, पांव पर भी चोट के निशान है। नरेश की हत्या कर शव माइनर में फेंका गया है।
सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच रविंद्र, मृतक के भतीजे पवन ने बताया कि नरेश की बेरहमी से हत्या की गई है। अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है और बच्चे छोटे है। हम प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए और साथ ही मृतक की पत्नी की नौकरी की भी व्यवस्था की जाए।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply