विधायक को मार्शलों ने उठा कर बाहर फेंकने पर अनिल विज के तल्ख तेवर, कहा- प्रजातंत्र की भावना के विरुद्ध

Haryana News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज हमेशा अपने बयानों और हाजिर जवाबी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं आज भी विज के निशाने पर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के विधायक शंकर घोष को मार्शलों ने उठा कर बाहर फेंका जिस पर विज ने तल्ख तेवर में कहा कि देश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल है जिनमें ना ही तो प्रजातंत्र है और ना ही वो प्रजातंत्र को बर्दाश्त करते हैं ममता बनर्जी ने भाजपा के विधायक को विधानसभा से बाहर फेंकवाया।
विज ने कहा कि जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी तब हुड्डा ने उनको विधानसभा से बाहर फेंकवाया था आज हुड्डा भी खुड्डेलाइन लगा हुआ है और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है। वहीं केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग बिल लेकर आई है जिस पर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पहले भी होती थी और वह पहले भी बुरी थी और आज भी बुरी है लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के पास इसको बंद करने की इच्छा शक्ति नहीं थी परन्तु हमारी सरकार ने उस पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की है
ममता बनर्जी पर बरसे ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था को शासन प्रणाली को अंगीकार किया गया है लेकिन देश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल है जिनमे ना ही तो प्रजातंत्र है और ना ही वो प्रजातंत्र को बर्दाश्त करते हैं अपनी बातों को व्यक्त करने का विधानसभा में एक विधायक को अधिकार है जो चुनकर आया है लेकिन जो तानाशाही प्रवृत्ति के लोग हैं वह उसको बर्दाश्त नहीं कर सकते सुन नहीं सकते और ना ही उनकी बातों को वह सुनना चाहते ऐसे ही ममता बनर्जी ने भाजपा के विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंकवाया जो प्रजातंत्र की भावना के विरुद्ध है। विज ने कहा कि जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी तब हुड्डा ने उनको भी विधानसभा से बाहर फेंकवाया था आज हुड्डा खुड्डेलाइन लगा हुआ है और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है।
ऑनलाइन गेमिंग पर बिल पर बोले अनिल विज
केंद्र सरकार देश में ऑनलाइन गेमिंग पर बिल लेकर आई जिसको लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ भी करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर बिल लेकर आई है ऑनलाइन गेमिंग पहले भी होती थी और यह पहले भी बुरी थी और आज भी बुरी है लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के पास इसको बंद करने की इच्छा शक्ति नहीं थी हमारी सरकार किसी के दबाव में नहीं आती है और गलत कामों पर रोक लगाना चाहती है हाल ही में जीएसटी में बदलाव किया गया है अगर उसको गौर से देखा जाए तो सरकार ने जो रोजमर्रा की चीज हैं उनका टैक्स कम किया या खत्म किया और और गलत आदतों जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करना उनके ऊपर टैक्स 40%लगाया है उनकी सरकार गलत आदतों को छुड़वाना चाहते हैं भाजपा सरकार सही दिशा में देश का निर्माण कर रही है जो कि पहले इन चीजों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply