Ambala News: अंबाला में 8वीं कक्षा की 4 छात्रा लापता, मच गया हड़कंप
Ambala News: हरियाणा के अंबाला में एक साथ 8वीं कक्षा की 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया। देर रात परिजन छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस के पास पहुंचे, प्राथमिक जांच के अनुसार इन सभी बच्चियों को किसी गाड़ी में जाते हुए देखा गया है फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी की मदद से इन्हें ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है।
अंबाला शहर से एक साथ 4 स्कूली छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आने से शहर में सनसनी फ़ैल गई, परिजनों ने बलदेव नगर चौकी पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द सभी बेटियो को सुरक्षित घर पहुंचे की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार पहले 3 और फिर 1 छात्रा घर से बिना बताए कही चली गई इस दौरान सभी के फोन भी बंद है और कही कोई सुराग नहीं लग रहा, इन सभी की उम्र लगभग 12 से 14 वर्ष बताई जा रही हैं और ये सभी शहर के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लापता छात्रा मानसी के परिजनों ने बताया की रात करीब 8:15 बजे मानसी उनके पास आई और कल स्कूल न जाने की बात कही इसके बाद 8:30 बजे जब मानसी के पिता ने उसे आवाज लगाई तो उसका कही कोई पता नहीं चला। मानसी के दादा के अनुसार कुछ लोगो ने 3 स्कूली छात्राओं और एक युवती को जग्गी के नजदीक जाते हुए देखा है। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा की पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और ज्यादा शोर होने पर एफआईआर दर्ज की है, फिलहाल छात्राओं को ढूंढने का काम पुलिस कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बलदेवनगर थाना एसएचओ ने बताया की उन्हें 8वि कक्षा की एक साथ 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली है, स्कूल के बाद से ही है सभी एक साथ थी और इन्हें एक गाड़ी में जाते हुए भी देखा गया है। इन सभी को ढूंढने के लिए सीआईए 1 और पुलिस की कई टीम में लगी हुई है हर पहलू से जांच की जा रही है और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply