Galaxy Blue Sapphire Mall Accident: पुलिस का बड़ा एक्शन, मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
Galaxy Blue Sapphire Mall Accident: रविवार कोग्रेटर नोएडा वेस्टके गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में हुए हादसा मामले को लेकर बड़ामें बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें, यहां लोहे का ढांचा गिरने के कारण 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसकी वजह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मॉल को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ मॉल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है। मॉल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है।
पुलिस का बड़ा एक्शन
खबर के अनुसार, सुरक्षा कारणों को नजर में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मॉल बंद करने के आदेश दिए हैं। गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल की लिफ्ट, फायर सिस्टम और गतिविधियों को चेक किया जाएगा। बता दें, मॉल प्रबंधन की घोर लापरवाही शुरुआती जांच में सामने आई है।
क्या है मामला
दरअसल, रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा हादसा हो गया था जहां छठे फ्लोर से बेसमेंट में लोहे का ढांचा गिर गया था जिसकी वजह से 2मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह हादसा होने की वजह से मौजूद हरेन्द्र भाटी और शकील की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान दोनों नीचे मौजूद थे।
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत के अस्पताल से थाने पर सूचना मिली कि मरने वाले दोनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले थे। एक का नाम हरेंद्र भाटी था और दूसरे का नाम शकील था। हरेंद्र और शकील दोनों ही गाजियाबाद के विजयनगर से यहां मॉल में घूमने के लिए आए थे। लेकिन वो हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों ही मृतकों के घर वालों को सूचना दे दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दोनों ही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply