Ex Wife ने आमिर को अपनी फिल्म से निकाला बाहर? किरण राव ने बताई सच्चाई
Kiran Rao : किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च 2024 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाले हैं। एक्सक्लूसिव बातचीत में किरण राव ने बताया कि आमिर खान रवि किशन के रोल को खुद करना चाहते थे. आमिर ने किरदार के कॉस्ट्यूम पहनकर किरण के सामने बतौर टेस्ट (ऑडिशन) पेश किया, लेकिन वे नहीं मानीं और किरण राव ने रवि किशन को इस दिलचस्प किरदार के लिए कास्ट किया।
आमिर ने किरण राव से कही ये दिलचस्प बात
किरण ने कहा, "जब यह किरदार कहानी में हमने शामिल किया, तब आमिर को लगा कि यह किरदार बहुत मजेदार है और उन्हें यही किरदार करना चाहिए। आमिर उसके लिए उत्सुक थे कि उन्हें इस किरदार को ट्राय करना हैऔर हर बार जब कोई किरदार निभाने की बात आती है, तब आमिर एक जैसे नहीं होते, वे जैसे गिरगिट हो जाते हैं। वे उस किरदार में पूरी तरह से समा जाते हैं। दरअसल, उन्होंने जो पुलिस अफसर का किरदार ऑडिशन दिया वह सभी को देखना चाहिए। अगर वे स्टार नहीं होते, तो वे निश्चित रूप से इस किरदार को करते। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं पूरी तरह से अपने हुलिये को बदल दूंगा। किसी को भी पता नहीं चलेगा कि मैं इस फिल्म में हूं, जैसे कि 'ट्रॉपिक थंडर' में टॉम क्रूज ने किया था।"
इस कारण नहीं हुई आमिर की कास्टिंग
आगे किरण ने कहा, "मैंने आमिर से कहा कि अगर फिल्म में होते हुए भी आपका फायदा नहीं उठा सकते, तो इसका कोई मतलब नहीं है। हमने कोशिश की, उनके साथ स्क्रीन टेस्ट किया। आमिर ने वह किरदार बहुत ही मजेदार तरीके से भी निभाया। फिर हमने बैठकर सोचा, तो मैंने कहा कि आप कितनी भी कोशिश करें, लोगों के लिए आप आमिर खान ही रहोगे और फिर मैं जो कहानी बताना चाहती हूं, वह प्रेडिक्टेबल हो जाएगी। मुझे उस पुलिस अफसर के किरदार पर कोई एक्सपेक्टेशन का प्रेशर नहीं चाहिए था।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply