फिल्मों के अलावा कितना कमाते हैं KKR टीम के मालिक शाहरुख खान, चौका देंगे कमाई के ये आंकड़े
KKR Team Owner Shah Rukh Khan: IPL 2025सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। जिसका इंतजार कोलकाता के ईडन गार्डन में आज खेले जाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के साथ खत्म होगा। बता दें कि कोलकाता में खेले जाने वाले मुकाबले में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी टीम KKR के लिए चीयर करने जरूर जाते हैं। शाहरुख खान KKR के को-ऑनर हैं और अपनी टीम से वो हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर शाहरुख खान अपनी टीम से कितने रुपये तक की कमाई करते हैं।
KKR से कितना कमाते हैं शाहरुख खान?
दरअसल, शाहरुख खान अपनी फिल्मों से शानदार कमाई तो करते ही हैं। साथ ही IPL से भी उन पर नोटों की बारिश होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL की हर टीम को BCCI की ओर से टीवी पर प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का कुछ शेयर मिलता है। साथ ही अपनी टीम के जरिए शाहरुख ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, BCCI के इवेंट रेवेन्यू और प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान हर साल IPL में अपनी टीम से 250-270करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
शाहरुख खान इसमे से करीब 100करोड़ अपनी टीम पर खर्च भी करते हैं। ये खर्चा टीम के खिलाड़ी खरीदने से लेकर मैनेजमेंट पर खर्च होते हैं। जिसके मुताबिक KKR करीब 150करोड़ कमाती है। वहीं, KKR में शाहरुख खान की हिस्सेदारी 55परसेंट है। तो इस हिसाब से वो हर साल 70-80करोड़ कमाते हैं। बताते चलें कि KKR में शाहरुख खान की पार्टनर कोई और नहीं बल्कि जूही चावला और उनके पति जय मेहता है। इन तीनों को मैच के दौरान अक्सर आपने साथ में मैच देखते हुए जरूर देखा होगा।
IPL 2024की ट्रॉफी KKR के नाम
आपको बता दें, IPL 2024 की ट्रॉफी पर KKR ने ही कब्जा किया था। पिछले साल के IPL में KKR ने SRH को 8 विकेट से हराया था। शाहरुख खान इस साल भी अपनी टीम KKR से जरूर उम्मीद लगा रहे होंगे कि IPL 2025 की चमचमाती ट्रॉफी पर उनकी टीम ही कब्जा करे। हालांकि आज यानी 22 मार्च का पहला मुकाबला ही दमदार होने वाला है। KKR और RCB के बीच इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा ये तो देखने वाली बात होगी। आपको क्या लगता पिछले साल की IPL विजेता KKR इस बार भी ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। या कोई दूसरी टीम IPL 2025 का खिताब अपने नाम दर्ज करेगी।
Leave a Reply