भारत में बांग्लादेशियों को बसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी दस्तावेज बनाकर दिलाते थे नौकरी और पासपोर्ट
Delhi Police Action Against Illegally Bangladeshi: दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में बसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में अभी तक 18बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर फर्जी कागजात पर पासपोर्ट मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है। फर्जी कागजात पर बने पासपोर्ट के जरिए ही बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर रहे थे।
बांग्लादेशियों को भारत में बसाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़
दरअसल, दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभी भी अभियान जारी है। इस ऑपरेशन के चलते पुलिस ने बांग्लादेशियों को भारत में बसाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया हैं। ये नेटवर्क बांग्लादेशियों को फर्जी कागजात के जरिए पासपोर्ट बनाकर देता था। इसके बदले गिरोह इन लोगों से पैसों की डिमांड करता था।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार भारतीयों की पहचान भी की गई है। जो बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड जैसे कागजात बनाते थे। बता दें, इस मामले में पुलिस ने बीते दिनों अलग-अलग इलाकों से कुल 24बांग्लादेशियों को पकड़ा था। जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे।
इस मामले में पुलिस ने क्या बताया?
बांग्लादेशियों को भारत में बसाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान उन्हें हवाला नेटवर्क का भी पता चला है। ये वही नेटवर्क है, जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक दुकान की मदद से संचालित हो रहा था। पुलिस ने बताया कि यह नेटवर्क बांग्लादेश नागरिकों को फर्जी दस्तावेज के मदद से उन्हें भारत में प्रवेश करने में मदद करता था। इसके अलावा उसी फर्जी दस्तावेज के सहारे उन्हें भारत में नौकरियां भी दिलवाता था।
पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश नागरिकों फर्जी दस्तावेज के मदद से भारत में प्रदेश करते हैं। इसके बाद उसी दस्तावेज की मदद से वह यहां नौकरी कर पैसे कमा रहा हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो एयरलाइन कम्पनी में जॉब कर रहे हैं। तो कुछ ऐसे लोग है जो लोगों को मिलने वाले EWS कोटे का फायदा उठाकर अपने बच्चों का दाखिला करवाते हैं।
Leave a Reply