बिहार में पुलिस कांस्टेबल के बाद अब होमगार्ड की 15000 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार सरकार ने पुलिस भर्ती के बाद अब होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 15,000 होमगार्ड पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले पुलिस कांस्टेबल के 19,000 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई थी। अब इसी कड़ी में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन 27 मार्च से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के 37 जिलों में यह भर्ती निकाली गई है। हालांकि कुछ जिलों को इससे बाहर रखा गया है, जैसे अरवल जिला और पुलिस जिला नवगछिया, बगहा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसलिए शैक्षिक और शारीरिक योग्यता के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी। उम्मीदवार अपने संबंधित जिले में आवेदन कर सकेंगे।
पटना जिले में 1479 पदों पर भर्ती
बिहार होमगार्ड भर्ती के तहत पटना जिले में 1479 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। फिर शारीरिक और मेडिकल परीक्षण में भी सफलता प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही उन्हें अंतिम चयन के लिए योग्य माना जाएगा।
जिलेवार पदों की जानकारी इस प्रकार है:
पटना में 1479, औरंगाबाद में 217, समस्तीपुर में 731, दरभंगा में 741, नालन्दा में 812, मुजफ्फरनगर में 296, मधुबनी में 607, बॉका में 294, भोजपुर में 511, सीतामढी में 439, पूर्णियां में 280, नवगछिया में 0, रोहतास में 559, शिवहरी में 78, कटिहार में 484, मुंगेर में 171, बक्सर में 312, छपरा में 690, अररिया में 122, जमुई में 257, कैमूर/भभुआ में 241, सिवान में 231, किशनगंज में 280, लखीसराय में 123, गया में 909, गोपालगंज में 395, सहरसा में 74, शेखपुरा में 192, नवादा में 361, मोतिहारी में 474, सुपौल में 144, खगड़िया में 111, जहानाबाद में 317, बेतिया में 311, मधेपुरा में 193, बेगूसराय में 422, अरवल में 0, बगहा में 0 और भागलपुर में 666 पद हैं। कुल पदों की संख्या 15,000 है।
इस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह है। अब सभी की नजरें 27 मार्च से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत पर हैं।
Leave a Reply