‘पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा’ केजरीवाल ने महिलाओं को बधाई
नई दिल्ली: आज दिल्ली की आप सरकार ने बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। जिसमें अब हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिला को 1,000 रुपये दिए जाएंगे। बजट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। महिलाओं को सशक्त बनाने का यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अब उन्हें पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि आज के बजट में दुनिया के सबसे बड़े महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का एलान किया गया है जिसके तहत हर महिला को हर महीने एक हज़ार रुपये मिलेंगे। मेरी सभी माताओं और बहनों को बधाई।
महिला को हर महीने 1,000 रुपये देने की घोषणा की गई है- वित्त मंत्री
दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की है। आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।
इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित- आतिशी
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को 2024-25 का वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक उम्र की दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी, उन्होंने कहा कि आप सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply