दिल्ली में AAP की लीडरशिप में बदलाव, पंजाब-गुजरात-गोवा के लिए भी नई रणनीति
Delhi AAP New Chief: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 21मार्च को संगठन में बड़ा बदलाव किया। पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने गोपाल राय की जगह ली, जिन्हें अब गुजरात का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि, AAP ने पंजाब की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी है। वह अब प्रदेश प्रभारी होंगे। छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है। वहीं, गोवा की कमान पंकज गुप्ता को सौंपी गई है। इन बदलावों से साफ है कि पार्टी पंजाब, गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। आगामी चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने की तैयारी हो रही है।
PAC बैठक में लिए गए अहम फैसले
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद संगठन में बदलाव की चर्चा चल रही थी। इसी बीच, AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई। इसमें संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पूर्व सीएम आतिशी, विधायक इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए छह बड़े फैसले लिए गए।
मेहराज़ मलिक को जम्मू-कश्मीर की कमान
AAP ने जम्मू-कश्मीर में मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। वह राज्य में पार्टी के पहले और इकलौते विधायक हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि AAP जम्मू-कश्मीर में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है।
दिल्ली में हार के बाद संगठन को मजबूत करने की कोशिश
AAP ने यह बदलाव ऐसे समय में किया है जब उसे हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पार्टी को पंजाब में अपनी सत्ता बचाने की चुनौती भी मिली हुई है। इसी को देखते हुए मनीष सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
दिल्ली चुनाव के बाद से ही सिसोदिया पंजाब में सक्रिय थे। इस पर कांग्रेस और बीजेपी ने सवाल भी उठाए। हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी पंजाब दौरे पर गए थे। इस दौरे के बाद पार्टी ने संगठन में छह बड़े बदलाव किए हैं। इससे साफ है कि AAP अब आगामी चुनावों की पूरी तैयारी में जुट गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply