दिनेश अरोड़ा के सामने होगी संजय सिंह से पूछताछ, ED ने तैयार की सवालों की लिस्ट
Delhi Excise Policy Scam: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंहको ईडी ने पांच दिनों के लिए हिरासत में ले लिया है। उन्होंने आबकारी नीति मामले में पूछताछ की जा रही है।वहीं ब खबर सामने आई है कि ईडी ने संजय सिंह से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार की है जिसमें 10-15 सवाल है। जिसना जवाब ईडी को चाहिए। चलिए आपको उन सवालों की लिस्ट बताते है।
दिनेश अरोड़ा के सामने होगी पूछताछ
दरअसल 4 अक्टूबर को संजय सिहं के घर पर ईडी ने रेड मारी थी और छानबीन के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश करके उन्हें 5 दिन के लिए ईडी हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन सूत्रों के अनुसार, ईडी संजय सिहं औरलदिनेश अरोड़ा को आमन-सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा अब सरकारी गवाह बन गया है।उसके बयान के आधार पर ही संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है। आप ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है।
संजय सिहं से इन सवालों के जवाब मांगेगी ईडी?
- आप दिनेश अरोड़ा को कैसे जानते है?
- दिनेश अरोड़ा से आपकी पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी?
- क्या आपके साथ दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा की कोई मीटिंग आपके सरकारी घर पर हुई थी?
- अगर हुई थी तो ये मीटिंग कब हुई थी और क्यों हुई थी?
- इस मीटिंग में और कौन कौन लोग शामिल थे?
- सर्वेश मिश्रा कौन है? क्या आपका स्टाफ मेंबर है? आपके साथ कब से जुड़ा हुआ है?
- क्या आपने दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया से मिलवायाथा?
- क्या आपने रेस्त्रां मालिकों से पैसा इकट्ठा करने के लिए दिनेश अरोड़ा को कहा था? क्या आपके कहने पर 82 लाख रुपये का चेक दिया था?
- अमित अरोड़ा की पीतमपुरा स्थित शराब की दुकान को ओखला ट्रांसफर कराने में आपकी की भूमिका थी? क्या आपने उसकी मदद की थी?
- क्या दिनेश अरोड़ा ने आप तक 2 करोड़ रुपये पहुचाए थे. अगर पहुंचाया था क्यो दिया गया था?
- क्या आपने अपने स्टाफ मेंबर सर्वेश मिश्रा को दिनेश अरोड़ा से 1 करोड़ रुपये लेने के लिए कहा था?
- क्या ये पैसा आपके घर पर दिया गया था? जब पैसा दिया जा रहा था उस वक्त आप कहां थे?
- क्या सर्वेश मिश्रा के दिनेश अरोड़ा से पैसा लेने की जानकारी आपको थी?
- एक्साइज पॉलिसी की ड्राफ्टिंग में आपकी क्या भूमिका थी?
- क्या आपने दिनेश और अमित अरोड़ा की अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कराई थी?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply