Delhi Budget 2024: ‘रामराज्य की अवधारणा’ पर पेश होगा दिल्ली का बजट, वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी बजट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की जनता को आज बड़ी सौगात मिल सकती है। दिल्ली सरकार आज अपना बजट पेश करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस बार का रामराज्य की अवधारणा पर होने वाला है। साथ ही इस वर्ष का बजट अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है। केजरीवार सरकार का यह 10वां बजट होगा। वहीं, वित्त मंत्री आतिशी आज अपना पहला बजट पेश करेंगी।
दिल्ली के बजट में केजरीवाल सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। राजधानी की अनधिकृत कॉलोनियों के विकास कार्य को लिए 1 हजार करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है। इन कॉलोनियों में राजधानी दिल्ली की 30 प्रतिशत आबादी रहती है। इन इलाकों में में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और जल-आपूर्ति पाइपलाइनों और सीवर नेटवर्क को बढ़ाने की संभावना है।
होंगे कई बड़े ऐलान
कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने "राम राज्य" के 10 सिद्धांतों को अपनाया है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बिजली और पानी प्रदान कर रही है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। इस बजट दिल्ली की 1,400 अनधिकृत कॉलोनियों में पानी और सीवर लाइनें, नालियां और 5,000 किलोमीटर से अधिक सड़क का नेटवर्क है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply