Vegetable Price Hike: त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और 'लाल' हुआ टमाटर
Vegetables Prices: जैसे ही नवरात्रि का त्योहार शुरू होता है, भारत में त्योहारों का मौसम भी अपने पूरे शबाब पर पहुंच जाता है। आज नवरात्रि का पांचवां दिन है, जब करोड़ों श्रद्धालु व्रत रख रहे हैं। लेकिन इस साल त्योहारी सीजन की खुशी पर महंगाई का ग्रहण लग गया है, खासकर टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण।
सब्जियों के दाम में उछाल
वर्तमान में टमाटर की कीमतें 80से 120रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई हैं, जबकि आमतौर पर महंगे माने जाने वाले सेब की कीमत 50से 80रुपये प्रति किलो है। आलू 30से 40रुपये, शिमला मिर्च 160रुपये और फूलगोभी 120रुपये प्रति किलो बिक रही है।
दिल्ली की मंडियों का हाल
दिल्ली की सबसे बड़ी मंडियों, जैसे आजादपुर और गाजीपुर, में टमाटर की कीमतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। यहां थोक बाजार में टमाटर की कीमत 100रुपये प्रति किलो है, जबकि सेब का थोक मूल्य 50से 70रुपये के बीच है। मंडियों में टमाटर की कम आपूर्ति के कारण इसकी कीमतें बढ़ रही हैं।
सरकारी आंकड़ों में महंगाई का संकेत
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 50से 60रुपये का इजाफा हुआ है। उपभोक्ता मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 4सितंबर को टमाटर की कीमत 43रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 100रुपये प्रति किलो के पार पहुँच चुकी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply