BIHAR POLITICAL CRISIS: नीतीश के बाद एक्शन में दिखे तेजस्वी, कहा- इतनी आसानी से तख्तापटल नहीं होने देंगे
BIHAR POLITICAL CRISIS: दिल्ली में भयानक सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग को लगता है कि कुछ गड़बड़ हो रहा है, लेकिन दिल्ली की सर्दियों के बीच पटना का राजनीति पारा बहुत गर्म हो रखा है। बिहार की राजनीती इस वक्त बहुत हंगामा मचा हुआ है। इसका असर दिल्ली में हो रहा है। नीतीश अब आरजेडी का साथ छोड़कर एक बार फिर भाजपा का दामन थामने जा रहे है। वहीं अब तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इतनी आसानी से तख्तापटल नहीं होने देंगे।
आरजेडी तरफ से खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव ने कहा कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल किसी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकती हैं। इसी बीच आज तेजस्वी यादव 1 बजे अपने आवास पर विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
नीतीश के रवैये से नाराज शिवानंद तिवारी
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्य शिवानंद तिवारी ने नीतीश के इस रवैये से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक समय नहीं दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने उन्हें हड़काया भी। उनसे कहा कि क्या बात है, आपके पास हमारे लिए समय नहीं है। इस उन्होंने कहा कि आज बताते हैं।
लालू की उड़ी नींद
नीतीश कुमार के इस रवैया से लालू यादव भी काफी बेचैन दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को 5 बार फोन किया, लेकिन नीतीश कुमार ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहा है कि नीतीश कुमार अब भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply