BIHAR POLITICAL CRISIS: नीतीश ने नहीं उठाया लालू का फोन, बिहार में अब क्या होगा?
Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है, अगले कुछ घंटे राज्य के लिए बेहद अहम होने वाले हैं। मौजूदा RJDऔर JDU के बीच खटास बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक BJP और JDU मिलकर दोबारा सरकार बना सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह 28 जनवरी को राजभवन में आयोजित किया जा सकता है। सीएम नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले यह कहा जा रहा था कि लालू यादव और नीतीश कुमार में कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि, लालू नीतीश कुमार को कई बार फोन कर चुके है, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे है। मीडिया रिर्पोंट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने लालू यादव को 5 बार फोन किया है, लेकिन नीतीश कुमार ने बात करने से मना कर दिया। लालू यादव नीतीश कुमार से इस पूरे मामले में उनकी स्पष्ट राय जानना चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार इस वक्त को जवाब देने के मूड में नहीं दिख रहे है।
इस्तीफ दे सकते हैं नीतीश कुमार
खबरों के अनुसार,अगले 24 घंटे में नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर सकते है। इस पूरे मामले पर BJPनेता सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में दरवाजे बंद भी होते हैं और दरवाजे खुलते भी हैं। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एक रैली के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार के लिए BJPके दरवाजे बंद हो गए हैं, जिसके बाद से BJPनेता लगातार कह रहे हैं कि वे JDUके साथ कोई समझौता नहीं करने जा रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply