बिहार चुनाव से पहले RJD में आया बड़ा भूचाल, लालू ने बेटे तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। जिसने RJD के भीतर और बाहर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। दरअसल, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही लालू ने तेज प्रताप को परिवार से भी अलग करने का ऐलान किया।
बता दें, लालू यादव का यह फैसला तेज प्रताप के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया। जिसमें उन्होंने एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर साझा कर अपने रिलेशनशिप की बात सार्वजनिक की थी। इस पोस्ट ने न केवल परिवार और पार्टी में, बल्कि बिहार की राजनीति में भी हलचल मचा दी है।
तेजप्रताप RJD से हुए बाहर
लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को गैर-जिम्मेदाराना रवैये और पार्टी के नैतिक मूल्यों का उल्लंघन करने के कारण 6साल के लिए RJD से निष्कासित कर दिया। हालांकि, RJD की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है। वहीं, शनिवार शाम को तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। जिसमें उनके साथ एक लड़की दिखाई दे रही थी। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है।' उन्होंने आगे लिखा 'हम दोनों पिछले 12सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं।' तेज प्रताप की यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई यूजर्स ने इसकी तारीफ की और इसे एक साहसिक कदम बताया। लेकिन कुछ समय बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी गई।
दूसरी तरफ, लालू प्रसाद यादव ने इस पोस्ट को परिवार और पार्टी के मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।
कई बार पार्टी से हटकर दिया बयान
मालूम हो कि तेजप्रताप ने कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान दिए हैं और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव, जो RJD के प्रमुख चेहरा और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, के खिलाफ असंतोष जाहिर किया है। तेजप्रताप ने हाल ही के कुछ सालों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विशेष रूप से बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं। साल 2021 में उन्होंने जगदानंद को "हिटलर" कहा था और पार्टी की नियुक्तियों पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा तेजप्रताप ने 2019 में लालू-राभड़ी मोर्चा नामक एक समानांतर संगठन बनाकर RJD के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply