Bigg Boss OTT2: वीकेंड के वार में घर का बढ़ा तापमान, एल्विश-अविनाश और मनीषा-बेबिका आपस में भिड़े
Bigg Boss OTT2 Update: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये शो शुरु होने के बाद से ही सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं हाल ही में शो में एल्विश यादव और आशिका भाटिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। जिसके बाद घर में नया इक्वेशन देखने को मिला इसके साथ ही वीकेंड के वार में घर का तापमान भी बढ़ा हुआ था।
वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी एंट्री से बिग बॉस का 'सिस्टम' बदल दिया। वीकेंड के वार में अविनाश सचदेव से एल्विश यादव की लड़ाई देखने को मिली। इतना ही नहीं लड़ाई के साथ-साथ एल्विश ने अविनाश को गालियां भी दे दीं। झगड़े की शुरुआत उस वक्त हुई, जब अविनाश सचदेव लिविंग एरिया की सफाई करने में लगे हुए और एल्विश यादव उनका काम को लेकर मजाक उड़ा रहे थे। एल्विश, अविनाश से कहता है, "झाड़ू मुझसे टच न हो ध्यान रखना"। इसके बाद किचन में एल्विश, अभिषेक और बेबिका आपस में बात करते हैं। तभी अचानक अविनाश आते है और बोलते है "जो बोलना है मेरे मुंह पर बोल"। दोनों के बीच बहस चलती रही।
बाद में एल्विश ने अविनाश को गाली दे दी। उन्होंने अविनाश को कहा, “बेवकूफ का बच्चा है क्या.. मैं तुम्हारे बारे में बात भी नहीं कर रहा था इसलिए बेहतर होगा कि दूर रहो और मुझसे लड़ने की कोशिश मत करो.”। इसका जवाब देते हुए अविनाश ने कहा, 'मेरे पापा पर मत जा'। तू मेरे परिवार तक कैसे पहुंचा।” इस बीच बेबिका बीच में बोलती है, लेकिन तभी पूजा भट्ट आकर बेबिका को पूजा चुप रहने को बोलती है।
एल्विश और अविनाश के बाद घर में दो दोस्त मनीषा रानी और बेबिका की भी लड़ाई हो गई। बेबिका ने कहा कि मनीषा को लोगों की पहचान नहीं है। उन्होंने पहले आकांक्षा और आलिया सिद्दीकी को चुना था जो कि बाहर हो गए। फिर खाने पर भी दोनों झगड़ पड़े।मनीषा ने जब बेबिका से खाने के लिए पूछा तो वह टेढ़ा जवाब देती। बेबिका ने मनीषा को कहा, मर्दों देखकर वह फिसल जाती है। इस बीच दोनों ने एक दूसरे को गालियां भी दी। मनीषा रोने भी लग गईं। अभिषेक ने इस बीच मनीषा का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि वह किसी के चरित्र पर उंगली नहीं उठा सकती हैं।
Leave a Reply