केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिया सुझाव, बोले- अमेरिका पर भारत लगाये 75 प्रतिशत टैरिफ

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टैरिफ को लेकर बयान दिया। इस समय वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर स्थित प्रभु फार्म में मीडिया को संबोधित किया। केजरीवाल लंबे समय से कपास पर आयात शुल्क खत्म करने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कपास किसानों को लेकर चार मांगें रखी हैं। यहां पर केजरीवाल ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और भारत सरकार द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को लेकर भी बयान दिया।
ट्रंप को कहा बुजदिल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूरत में डायमंड के कारीगरों को काफी नुकसान हो रहा है। उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर भी बातें की। उन्होंने कहा कि ट्रंप बुजदिल है और उनके सामने जिस देश ने भी आंख दिखाई है, उन्हें झुकना पड़ा है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की अगर अमेरिका 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है तो आप 75 प्रतिशत टैरिफ लगा दें। पूरा देश आपके साथ है।
किसान के लिए लड़ रहे केजरीवाल
आप नेता ने कहा कि पहले 1500 रुपये प्रति मन तक के दाम पर कपास बिका करता था। आज एक किसान को 1200 रुपये मिलते हैं। बीज के दाम बढ़ गए, मजदूरी भी बढ़ गई लेकिन किसानों को कम दाम मिलते हैं। अब अगर अमेरिका से कपास भारत में आयात होगी तो स्थानीय किसानों को दाम और भी कम होकर 900 रुपये मिला करेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply