अंजू ने पति से मांगा तलाक, तो अरविंद ने किया इनकार, प्रेग्नेंट को लेकर नसरुल्लाह ने खोले राज
ANJUNasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि अंजू ने अपने पति अरविंद से तलाक मांगा है। हालांकि पति ने उसे तलाक लेने से इनकार कर दिया है। इस पर नसरुल्ला का भी बयान सामने आया है जिसमें उसने बताया कि वह भारत आ रहा है क्योंकि भारत में अंजू अकेली पड़ गई है।
अंजू ने अरविंद से मांग तलाक
दरअसल अंजू दिल्ली में एक किराए के मकान में अपने दोनो बच्चो के साथ रह रही है। वह अपने बच्चों के साथ समय बिता रही है। क्योंकि अंजू पाकिस्तान से 5 महीने के बाद लौटी है। हालांकि अब अंजू ने अपने पति अरंबिद से तलाक मांगा। इसके लिए उसने कोर्ट में तलाक फाइल किया है। लेकिन अंजू के पति अरविंद का कहना है कि वह अभी तलाक नहीं लेंगा।
कोर्ट में अंजू ने तलाक की फाइल
इसको लेकर अंजू का कहना है कि वह अपने पक्ष को पूरी मजबूती से रखेंगी। हालांकि इसको लेकर अब नसरुल्ला का कहना है कि वह 2 महीने के बाद भारत आ रहा है उसके लिए उसने अप्लाई कर दिया है। उसने कहा कि अंजू भारत में अकेली पड़ गई है और वह उसे से नहीं देख सकता है। वहीं उसने बताया कि अंजू प्रेग्नेंट नहीं है। अगर वो प्रेग्नेंट होती तो पाकिस्तान से नहीं भेजता। हमेशा उसकी फिक्र रहती है। वो हिंदुस्तान में अकेली पड़ गई है।
न्यायालय में अंजू ने तलाक फाइल कर दिया है। हालांकि अरविंद ने अभी तलाक देने से इकार कर दिया है। बताते चलें कि अंजू 5 महीने पहले अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान में काफी चर्चा हुई। इसके लिए अरविंद ने अंजू के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। जिसमं कहा गया था उसने बिना तलाक के दूसरी शादी की है।
Leave a Reply