गहलोत सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, ‘गहलोत जी ने जितने वादे किए थे वो सब तोड़ दिए’
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्य की गहलोत सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गहलोत जी की सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर-1 पर है। आज आपके पास ये हिसाब मांगने का मौका है कि राजस्थान सचिवालय के अंदर मिला दो करोड़ रुपया और एक किलो सोना किसका है? इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। गहलोत जी ने जितने वादे किए थे वो सब तोड़ दिए।
अमित शाह ने कहा कि कन्हैया लाल को सुरक्षा इन्होने नहीं दी, जब तक वो मर गए तब तक आपकी पुलिस चुप रही। आप तो आरोपियों को पकड़ना भी नहीं चाहते थे। उन्हें NIA ने पकड़ा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, वरना तो अभी तक कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी पर लटका चुके होते। इनको शर्म आनी चाहिए, ये वोटबैंक की राजनीति करते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी विपक्ष के सभी नेता पटना में एकत्रित हुए। 21 पार्टी के लोग थे। 21 लाख के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग इकट्ठे हुए थे। 21 पार्टियां इकट्ठा होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने निकली हैं। राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियती बन जाएंगी। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे।
Leave a Reply