पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर बोलकर इसुदान गढ़वी पर आई मुसीबत, जानें क्या है पूरा मामला
Isudan Gadhvi: आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम नहीं हो रही। आम आदमी के पार्टी के नेता सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं ही अब एक और आदमी पार्टी के नेता पर मुसीबत आ गई है। दरअसल, गुजरात में आप के प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में एक एफआईआर दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच ने यह एफएफआई एक नागरिक से मिली शिकायत के बाद की है। इसुदान गढ़वी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के खर्च को लेकर लोगों में गलत जानकारी रखी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में इसुदान गढ़वी पर आईपीएसी की धारा 66 (1) बी, 85 (1) में एफआईआर दाखिल की गई है।
बता दें, इसुदान गढ़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौंवी मन की बात कार्यक्रम के खर्च को लेकर पहले ट्वीट किया था और फिर बाद में इस डिलीट कर दिया था। इसमें इसुदान गढ़वनी ने लिखा था कि मन की बात कार्यक्रम के एक एपीसोड का खर्च 8.3 करोड़ है तो 100 एपीसोड का खर्च 830 करोड़ रुपये खर्च किए। टैक्स का रुपया बर्बाद हुआ। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इसका विरोध करना चाहिए, क्योंकि वही इस कार्यक्रम को सुनते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इसुदान गढ़वी ने गलत जानकारी देकर लोगों को भ्रमित किया।
इसुदान गढ़वी की तरफ से किए गए ट्वीट पर पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया था और कहा था कि यह दावा मिसलीडिंग है। इसके बाद एक नागरिक की फरियाद क्राइम ब्रांच को मिली थी। जिसके बाद इसुदान गढ़वी के खिलाफ केस दर्ज किया गया ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply