Dunki Advance Booking : डंकी की एडवांस बुकिंग हुई शुरु, पहले 5 घंटे में इतने करोड़ की कमाई
Dunki Advance Booking : बॉलावुड के लोकप्रिय डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देनी वाली है। किग खान ने साल की शुरुआत में मूवी पठान से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था और फिर सितंबर में जवान मूवी ने भी शानदार कमाई की थी। अब बारी उनकी आगामी मूवी डंकी की है, जो साल के आखरी में यानी की दिसंबर में रिलीज होने वाली है।
मूवी पठान और जवान के बाद दर्शक सुपस्टार शाहरुख खानकी अगली मूवी डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पिछले दिन यानी की शनिवार को मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। टिकट विंडो खुलते ही लोगों ने टिकट्स बुक करना शुरू कर दिया और विंडो खुलते ही मूवी ने करोड़ों की कमाई कर डाली है।
मूवी की रिपोर्ट आइए सामने
सैकनिल्क के अनुसार,सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी ने एडवांस बुकिंग में 1.24 करोड़ की कमाई कर डाली है । एक दिन मेंडंकी ने कुल 33770 टिकट्स बेच दिए हैं। सिर्फ हिंदी में 2836 टिकट्स बिके है। सिर्फ एक दिन में डंकी ने इतना एडवांस बुकिंग कर ली है। इससे माना जा रहा है कि मूवी ओपनिंग डे पर जवान और पठान की तरह शानदार ओपनिंग ले सकती है।
डंकी का मुकाबला प्रभास की सालार से
किंग खान की मूवी डंकी की टक्कर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मूवी सालार के साथ होने वाली है। शाहरुख खान की मूवी डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी, वहीं अभिनेता प्रभास की सालार 22 दिसंबर को रिलीज होगी। मूवी सालार की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सालार ने भी एक करोड़ से अधिक की एडवांस बुकिंग में कमाई कर ली हैं। अब देखनी वली बात होगी कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल होता है। अगर बात की जाएं तो मूवी की डंकी स्टार कास्ट तो शाहरुख खान के साथ मूवी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी दिखाई देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply