आप चलाएगी यूपी में बिजली खोजो अभियान, की जाएगी आम जनता से अपील!
AAP v/s BJP : उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी कल यानी सोमवार 26 जून से पूरे प्रदेश में 'बिजली खोजो अभियान' चलाने जा रही है, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी दो जुलाई को प्रदेश भर में लालटेन जुलूस भी निकालेगी।
क्या बोले संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद व नेता संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम बिजली कटौती को लेकर आंदोलन करेंगे। आम लोगों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि उनके क्षेत्र में कितनी देर बिजली आ रही है इसे लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को टैग करें। संजय सिंह ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम में संशोधन का भी विरोध करेगी। इसके तहत रात में बिजली की दरें 20 फीसदी तक महंगी करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी बिजली दरो में वृद्धि करने के प्रस्ताव का भी विरोध करेगी।
अरविंद केजरीवाल से सीखें!
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र और यूपी के बीच खींचतान के कारण उत्तर प्रदेश की जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि, मंत्री की एमडी और एमडी की मंत्री नहीं सुन रहे हैं। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए, दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply