कोलकाता में दर्दनाक हादसा, एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत, कई घायल
Kolkata Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फलपट्टी माचुआ के पास स्थित एक इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। साथ ही लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, "यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई। 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।" उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, उन्होंने संदेह जताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
Leave a Reply