महिला क्रिकेट की घरेलू खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दिया का क्रिसमस उपहार, मैच फीस में की 2.5 गुना बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला क्रिकेटरों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देशभर की महिला क्रिकेटरों को क्रिसमस का बड़ा तोहफा दिया है। बीसीसीआई ने हालिया एपेक्स काउंसिल की बैठक में घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बीसीसीआई का ये फैसला महिला क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद महिला घरेलू खिलाडियों की फीस में 2.5 गुना इजाफा किया गया है। जिसके बाद महिला खिलाड़ियों को अब अर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। पहले सीनियर महिला खिलाड़ियों को प्रति दिन 20 हजार रुपये मैच फीस मिलती थी, जिसे बढाकर 50 हजार प्रति दिन कर दिया गया है। यह प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाडियों को भी दी जाएगी।
मैच फीस में की गई बढ़ोत्तरी
बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन के अवाला रिजर्व के तौर पर चुनी जाने वाली खिलाड़ियों की भी मैच फीस में बढ़ोत्तरी की है। पहले सीनियर रिजर्व खिलाड़ियों को प्रति दिन 10,000 रुपये मैच फीस दी जाती थी, अब उसे बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। इस फैसले के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों को मजबूत अर्थिक सुरक्षा मिलेगी। जूनियर महिला खिलाड़ियों की फीस में भी इजाफा किया है। पहले प्लेंइग इलेवन की खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। वहीं रिजर्व खिलाडियों को भी प्रतिदिन 5 हजार से बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दी गई।
महिला क्रिकेट को सशक्त और मजबूत बनाने का प्रयास
महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला क्रिकेट काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। साथ ही बीसीसीआई भी महिला क्रिकेट को सशक्त बनाने के कई मजबूत प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस में बढ़ोतरी की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply