Haryana News: कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा, दम घुटने से पांच मजूदरों की मौत
Kurukshetra incident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निजी होटल-रिजॉर्ट में पेंट करने वाले पांच मजूदरों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। यह सभी मजदूर यूपी के रहने वाले थे। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को बाहर निकालकार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, स्ट्रलिंग रिजॉर्ट में सुबह के समय जब कमरे में कोई हलचल नहीं देखी गई। तो कर्मचारियों ने उन लोगों से दरवाजा खोलने की आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद लोगों ने खिड़की से देखा तो 5 मजदूर बेड पर पड़े थे। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। जब पुलिस पहुंची थी तब तक सभी मजदूरों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लि एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना शहर थानेसर प्रभारी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हैं बताया की अंगीठी जली हुई थी संभवत है जिस वजह से दम घुटने से मौत हुई होगी। उन्होंने पांच मोतों की पुष्टि की और कहा कि जांच जारी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है पुलिस रिजॉर्ट के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच के अनुसार, शायद अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल जांच जारी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply