आसिम मुनीर का नया प्रोपेगैंडा...भारत के खिलाफ खेला धार्मिक कार्ड, बोले - अल्लाह की मदद मिली...
Asim Munir Religion Card: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025में हुए सैन्य टकराव 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान को 'अल्लाह की मदद' मिली, जिसे उन्होंने खुद 'देखा और महसूस भी किया'। यह बयान 21दिसंबर को वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में सामने आया, जिसमें मुनीर उलेमाओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दावे ने पाकिस्तान में धार्मिक और सैन्य बहस को हवा दे दी है।
आसिम मुनीर ने क्या कहा?
आसिम मुनीर ने कुरान की एक आयत का हवाला देते हुए कहा 'अगर अल्लाह तुम्हारी मदद करे तो कोई तुम पर गालिब नहीं आ सकता।' इसके बाद उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारत अपनी पूरी ताकत और तकनीक के साथ हावी था, तब पाकिस्तान को दैवीय सहायता मिली। मुनीर ने साफ शब्दों में कहा 'मेरा खुदा गवाह है कि हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी और महसूस की। इसमें वो 100फीसद हकीकत है...हमने अपने तौर तरीकों को बदलना है, बस और बुनियान उल मर्सूस के अंदर ये हुआ है।'
यह बयान ऐसे समय में आया जब पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है। मुनीर के इस बयान का एक 40 सेकंड का वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें मुनीर हाथ जोड़कर उलेमाओं से बात कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को 'खास नेमत' बताते हुए इसे इस्लामिक इतिहास से जोड़ा। तो वहीं, कुछ लोगों को मुनीर का यह दावा पाकिस्तान की पुरानी रणनीति का हिस्सा लगता है, जहां सैन्य असफलताओं को धार्मिक रंग देकर जनता को एकजुट करने की कोशिश की जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान आंतरिक अस्थिरता, आर्थिक संकट और इमरान खान समर्थकों के विरोध से ध्यान भटकाने का प्रयास है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply