HARYANA NEWS: भिवानी में पंचर की दुकान पर बड़ा हादसा, हवा का टैंक फटने से 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
BHIWANI NEWS: हरियाणा के भिवानी जिले के मंढोली कलां गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक टायर पंचर की दुकान में हवा भरने के दौरान अचानक टैंक फट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
धमाका इतना तेज था कि दुकान में रखा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छत भी टूट गई। हादसे में दुकान पर मौजूद 3–4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बहल व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से 2 घायलो को हिसार रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों मे सभी निवासी मंढोली कलां, शामिल हैं जिनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा टैंक में हवा भरते समय हुआ। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा
आसपास के लोगों के मुताबिक, सुबह के करीब नौ बजे बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर दुकानदार ऋषि और एक अन्य युवक विजेंद्र बैठ हुए थे। इसी दौरान दुकान में रखी कंप्रेसर की टंकी अचानक फट गई। धमका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply