एक शव के तीन बोरियों में टुकड़े...कानपूर से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने
Crime: यूपी के कानपूर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े के और बोरी में डालकर पुलिस कमिश्नर आवास के पास फेंके दिए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। वहीं जांच में जुट गई है।
कर्नलगंज थाना इलाके में पुलिस कमिश्नर आवास के पास लाल इमली के पीछे तीन बोरियों में शव की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक की उम्र 27 बताई जा रहा है साथ ही युवक ने हरा लोवर और पूरी बाह की शर्ट पहन रखी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम के साथ बैंकों की जांच करने निकले थे। तभी इन बोरियों के बारे में पुलिस को पता चला।
पुलिस ने बताया कि शव के टुकड़ों को बोरी के अंदर भी तीन-चार पन्नी में भरे गए थे। एसीपी के मुताबिक आरोपी ने इस तरह से शव भरे हैं, जिससे खून इधर-उधर न फैले। आरोपी ने शव के टुकड़े कर अलग-अलग बोरियों में भरकर फेंके। एक बोरी में कमर से नीचे का भाग था, तो दूसरे में कमर से गर्दन तक। तीसरे बोरी में केवल सिर था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply