'राजभर जाति में पैदा हुए थे हनुमान जी...', बलिया में ओपी राजभर का बड़ा दावा
OP Rajbhar Statement: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को अजीबोगरीब दावा किया है। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर उनके बीआर अंबेडकर के प्रति नए-नए प्रेम के लिए पलटवार किया। बता दें, उन्होंने यह बात बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है।
हनुमान जी पर क्या बोले ओपी राजभर?
जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा 'हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। जब (राक्षस) अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया, तो किसी में उन्हें वापस लाने की हिम्मत नहीं थी। केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही ऐसा करने का साहस था। हनुमान जी ही राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे।'
उन्होंने हनुमान जी को लेकर ये विचित्र दावा किया है। उन्होंने कहा कि गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं। बता दें, उन्होंने यह टिप्पणी बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद की है।
विपक्षी दलों पर साधा निशाना
ओपी राजभर राज्य में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा 'समाजवादी पार्टी 2012से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ती थी कि वह मंच से घोषणा करती थी कि सत्ता में आने पर वह लखनऊ में अंबेडकर पार्क को ध्वस्त कर देगी और शौचालय बनाएगी।'
ओपी राजभर आगे कहते है 'संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया था। आज जो सपा और कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार दिखाते हैं, क्या वह उनके लिए पहले भगवान नहीं थे?' उनका रहना है कि सपा ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी और अंबेडकर के नाम पर बनी विकास योजनाओं को खत्म कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply