Asian Games 2023 : एशियन गेम्स के फाइनल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी मात
नई दिल्ली: एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट मेंभारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारतीय पुरूष टीम ने अपना पदक पक्का कर लिया है। भारतीय टीम ने कम से कम रजत पदक तो पक्का ही कर लिया है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। भारत की तरफ तिलक वर्मा और कप्तान ऋतुराज ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों पर 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज ने 26 गेंदों पर 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़कर रहे है टीम इंडिया की कप्तानी
एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है। आपको बता दें कि फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होने वाला है। यह मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 खेला जाएगा।
Leave a Reply