यूपी पुलिस भर्ती में हुई सनी लियोनी की एंट्री, उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में लगी थी एक्ट्रेस की फोटो
UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश राज्य से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। जहां यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती में एक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो लगी हुई थी। उम्मीदवार का यह एडमिट कार्ड चर्चा में बना हुआ है। उम्मीदवार का कहना है कि 'जब उसने अपना एडमिट कार्ड निकलवाया तब उसकी फोटो थी। पता नहीं कैसे बदल गया।'
एडमिट कार्ड में लगी थी सनी लियोनी की फोटो
उम्मीदवारका पूरा नाम धर्मेंद्र कुमार है। सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की फोटो लगा एडमिट कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश में यह मामला सुर्खियां में बना हुआ है। सॉल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी का फोटो और नाम कैसे आ गया इस बात कि जानकारी उसे भी नहीं है। मालूम हो कि कन्नौज जिले में सनी लियोनी के नाम से जारी प्रवेश पत्र महोबा के रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का पाया गया है। इस मामले की खबर मिलते ही रविवार को क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग उससे पूछताछ करने पहुंची।
जांच-पड़ताल करने में जुटी पुलिस
पूछताछ करने पर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए वह महोबा के एक कंप्यूटर कैफे में गया था। लेकिन एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की फोटो छपे होने के कारण वह परिक्षा नहीं दे पाया। पुलिस टीम रविवार को धर्मेंद्र के गांव पहुंची पूछताछ करने पहुंची। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जांच की जा रही है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि, जांच कराई जा रही है, क्या किसी ने गलत नाम से आवेदन किया है।'
सोशल मीडिया फोटो हुआ वायरल
एडमिट कार्ड पर एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटोजारी होने के बाद यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। कोई उसे तकीनी दिक्कत बता रहा है तो किसी का कहना है कि सनी लियोनी पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने वाली हैं कहकर चुटकी ले रहे हैं। पुलिस इस मामले को लेकर बेहद परेशान हैं और मामले से पर्दा उठाना चुनौती बन रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply