Haryana News: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 5वीं तक के स्कूलों किया गया बंद
Schools closed in Haryana: हरियाणा में प्रदूषण के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बढ़ते प्रदूषण को देखते ग्रैप-3 की पांबदिया लागू कर दी गई है। इसी बीच बढ़ते प्रदूषण को हरियाणा सरकार ने 5वीं तक फिजिकल क्लास बंद करने का फैसला किया है। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीसी को पावर दी गई है कि हालात के अनुसार फैसला देने के अनुमति दी गई है।
इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी किया। जिसमें कहा गया कि दिल्ली-NCR क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार ‘गंभीर’ में बना हुआ है। इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। जिसको देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से उन्हें बचाया जा सके। यह आदेश प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। जिलों के उपायुक्तों को यह अधिकार दिया गया है कि वे स्थिति का आकलन कर स्थानीय स्तर पर निर्णय लें।
कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएं- शिक्षा विभाग
निर्देशों में कहा गया है कि प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएं ताकि पढ़ाई बाधित न हो। साथ ही, स्कूल प्रशासन को प्रदूषण से बचाव के उपायों जैसे मास्क पहनना, एयर प्यूरिफायर का उपयोग और आउटडोर गतिविधियों पर रोक का पालन करने को कहा गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply