हैंडशेक विवाद से बौखलाया पाकिस्तान, एक ही दिन उड़ाई कई नियमों की धज्जियां; अब ICC करेगा कड़ी कार्रवाई!

Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक नए विवाद में घिर गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पाकिस्तान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर गंभीरता से विचार कर रही है। मामला उस समय गर्माया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उनके खिलाड़ी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ बातचीत करते नजर आए। दावा किया गया कि रेफरी ने रविवार को हुए 'हैंडशेक विवाद' को लेकर माफी मांगी, लेकिन ICC सूत्रों के अनुसार पायक्रॉफ्ट ने केवल “गलतफहमी पर खेद” जताया था, माफी नहीं मांगी थी।
PMOA नियमों का गंभीर उल्लंघन
पाकिस्तान टीम ने जिस वीडियो को जारी किया, वह PMOA (Players and Match Officials Area) में रिकॉर्ड किया गया था, जहां सख्त गोपनीयता नियम लागू होते हैं। ICC के एंटी-करप्शन मैनेजर ने PCB के मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को मोबाइल फोन के साथ इस प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोका, लेकिन PCB ने धमकी दी कि अगर उन्हें एंट्री नहीं दी गई तो टीम मैच नहीं खेलेगी। दबाव में ICC ने वीडियो रिकॉर्डिंग की सशर्त अनुमति दी, लेकिन इसे अब गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है क्योंकि PMOA की मर्यादा भंग हुई है।
ICC की चेतावनी, कार्रवाई तय
ICC के CEO संजोग गुप्ता ने PCB को कड़े शब्दों में ईमेल भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रिकॉर्डिंग क्यों की गई और संवेदनशील बातचीत सार्वजनिक क्यों की गई। सूत्रों का कहना है कि ICC इसे आचार संहिता का उल्लंघन मान रही है और पाकिस्तान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई लगभग तय है। अब देखना होगा कि PCB की यह ‘वीडियो पॉलिटिक्स’ टीम पर कितनी भारी पड़ती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply