पुराने फोन में कैसे इंस्टॉल होगा संचार साथी ऐप? जानें क्या होगा इसका फायदा
Sanchar Saathi App: केंद्र सरकार ने दूरसंचार विभाग (DoT) ने बड़ा आदेश दिया। इस आदेश में कहा गया कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों अब सभी नए स्मार्टफोन के अंदर संचार साथी ऐप को प्री इंस्टॉल करेगी। विभाग का मानना है कि सरकार का ये फैसला फेक सिम को रोकने, साइबर ठगी रोकने, चोरी के फोन खोजने और फर्जी IMEI पर रोक लगाने के लिए जरूरी है।
सरकार के आदेश के बाद लोगों के मन में सवाल आया है कि ये ऐप क्या, कैसे काम करेगा, पुराने फोन में ये ऐप कैसे मिलेगा और फीचर फोन में भी संचार साथी ऐप काम करेगा या नहीं। अगर स्मार्टफोन को विदेश से इंपोर्ट किया जाता है?
फोन में ये ऐप होना जरूरी
संचार साथी के प्रभाव को बढ़ाने के लिए DoT ने 28 नवंबर, 2025 को गाइडलाइंस जारी की हैं। इस आदेश के तहत भारत में इस्तेमाल के लिए बनाए या आयात किए जाने वाले मोबाइल हैंडसेट के निर्माताओं और आयातकों को ये ऐप प्री इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए 90 दिन का समय दिया है।
पुराने फोन में कैसे करें इंस्टॉल?
DoT के आदेश के तहत जो डिवाइस पहले से तैयार चुके हैं और भारत में सेल्स चैनल्स पर मौजूद हैं, उनके लिए मैन्युफैक्चरर और इंपोर्टर एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से ऐप को फोन में इंस्टॉल करेंगे।
क्या डिलीट हो पाएगा ये ऐप?
इसके साथ ही ये साफ कहा गया कि संचार साथी ऐप को न्यू फोन में प्री इंस्टॉल करके देना होगा। स्मार्टफोन सेटअप के समय ये ऐप क्लिक दिखाई देना चाहिए। इसको मोबाइल में ना तो डिसेबल किया जा सकता है और ना ही अनइंस्टॉल किया जा सकता है।
आसानी से मिल जाएगा चोरी हुआ फोन
संचार साथी ऐप की मदद से चोरी किए गए फोन या खो गए फोन की तुरंत रिपोर्ट कर सकेंगे। इसके बाद उस हैंडसेट का IMEI नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा, जैसे ही कोई शख्स उस हैंडसेट पर अन्य सिम लगाएगा, तो टेलिकॉम कंपनी को तुरंत पता चल जाएगा कि सिम वाला हैंडसेट का IMEI हैंडसेट ब्लैक लिस्टेड है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply