पवन सिंह के आसनसोल सीट से कदम पीछे खिंचने के सामने आई असल वजह, जानें
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट पर भाजपा ने भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के लिए उतारा था। लेकिन भोजपुरी स्टार ने इस सीट पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने ऐलान किया कि वो आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पवन सिंह ने इस सीट से चुनाव ना लड़ने के निजी कारण बताए हैं लेकिन बंगाल और बिहार के राजनीतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।
महिलाओं को लेकर विवादों में रहे
राजनीतिक जानकार पवन सिंह के इनकार करने के दो वजह बता रहे हैं। सबसे पहला तो पवन पर कई बार महिलाओं को परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं। वो चाहे घर के अंदर हो या फिर बाहर हो। महिलाओं के विवाद को लेकर अक्सर ही पवन सिंह चर्चा में रहते हैं। कथित तौर पर पवन सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर जो वीडियो और गाने शेयर किए जाते हैं वो भी बेहद आपत्तिजनक होते हैं। जिससे कई बार तो विवाद भी खड़ा हो चुका है। जानकारों का ये मानना है कि भाजपा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। एक तरफ जहां संदेशखाली घटना पर बीजेपी महिला उत्पीड़न का आरोप लगाकर सड़क पर उतर आई है।
फूट पड़ने की उड़ी अफवाहें
दूसरी ओर से वो पवन सिंह को टिकट दे रही है। सूत्रों के अनुसार, पवन के साथ महिलाओं के विवाद के चलते बीजेपी नेतृत्व ने खुद ही अपना कदम पीछे खींच लिया है। दूसरी तरफ, पवन सिंह के नाम का ऐलान हुआ अफवाहें उड़ी कि आसनसोल बीजेपी में फूट पड़ गई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के कुछ नेता पवन सिंह को बाहरी बताना शुरू कर दिए थे। ऐसे में बीजेपी ने समय रहते ही स्थिति को भांपते हुए बीजेपी ने खुद ही पवन सिंह को किनारे कर दिया। वहीं कहा ये भी जा रहा है पवन सिंह बिहार के आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे जिसकी उन्होंने तैयारी भी कर ली थी लेकिन उन्हें आसनसोल से टिकट दे दिया गया। लेकिन, पवन सिंह ने कहा कि वह कुछ निजी कारणों से आसनसोल में चुनाव नहीं लड़ सकते।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply