अरुण जेटली पर राहुल गांधी का बड़ा दावा, भाजपा ने की माफी की मांग
Rahul Gandhi's big claim on Arun Jaitley: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एनुअल लीगल कॉन्क्लेव में वकीलों के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अरुण जेटली पर बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे वो दिन आज भी याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे। उस समय अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था।
राहुल गांधी ने दावा किया कि अरुण जेटली ने मुझसे सीधा कहा था कि अगर आप कृषि कानूनों का विरोध करना बंद नहीं करते तो हमें आपके खिलाफ सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। मैंने उनकी तरफ देखते हुए कहा कि शायद आपको नहीं पता है कि आप किससे बात कर रहे हैं?
राहुल गांधी माफी मांगे: मनजिंदर सिंह सिरसा
अब राहुल गांधी के इस बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का रिएक्शन सामने आया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति निम्न स्तर की है। अरुण जेटली जी जैसे सम्मानित नेता का नाम कृषि कानूनों से जोड़ना, वो भी ऐसे समय में जब वह जीवित ही नहीं है, ये झूठ है, और देश का अपमान भी है। अरुण जेटली जी ने सच्चाई से देश की सेवा की, उनकी विरासत पर इस तरह से अनादर करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
अरुण जेटली ने किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी के बयान पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली पलटवार किया है। रोहन जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में दावा किया है कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकी दी थी। मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि मेरे पिता का निधन 2019में हुआ था, जबकि कृषि कानून 2020में लाए गए थे। उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मेरे पिता कभी किसी को भी विरोधी विचार के धमकाते नहीं थे। वो एक प्रखर लोकतांत्रिक सोच रखने वाले नेता थे, जो सहमति में विश्वास रखते थे। रोहन जेटली ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, वो मतभेदों को भी सम्मान के साथ स्वीकार करते थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply